Wednesday, November 14, 2012

बस यही हमारी खता हुई tanu thadani तनु थदानी


घर की लक्ष्मी -जीवन संगी ,
ये सब उपमाएँ कथा हुई !
दिल दिल से मिलते ही नहीं ,
बस देह मिलन की प्रथा हुई !


नारी को साफ़ नदी माना ,
नारी को था देवी माना ,
नारी अब लांघ दीवारों को ,
बाज़ार में आ कर खड़ी  हुई !


आजादी की ये हवा चली ,
हम शर्मो से आजाद हुए!
बीबी शौहर से दगा करे ,
चुनरी -आँचल बर्बाद हुए !


अब जीवन शैली बदल गई ,
हम देह-सुखो से नपते  हैं !
किस- किस के आंसू पोछेगे,
घर- घर में ही ये व्यथा हुई !


जो क्षणिक  सुखो के खातिर नारी ,
हया बेचती फिरती है !
वो रोज सुबह जब उठती है ,
अपनी नजरो में गिरती है !

हे ईश्वर घर की लक्ष्मी में ,
संतोष भरो -सम्मान भरो !
भौतिकता को जीवन माना ,
बस यही हमारी खता हुई !






   











































जब देह यात्रा पूरी हो



जब देह -यात्रा पूरी हो ,
आशा ना कोई अधूरी हो !
हम रहे किसी से दूर मगर ,
दिल से दिल के ना दूरी  हो !

बिछड़े  तो रोदन साज बने ,
मिल के बिछड़े  तो ताज बने ,
खुशियों  से दुनिया भरी परी,
हम मार झपट्टा  बाज़ बने !

ईश्वर से उमर ना मांग प्रिये ,
मांगो  तो प्यार की बारिश लो !
दिन कम ही हैं इस जीवन के
मीठा बोलो दिल को खोलो !

साँसों पर जीवन का कब्जा ,
ना हुआ कभी  ना होएगा !
जब सांस ही अपनी नहीं है  तो  ,
तू किस-किस दुःख पर रोएगा ?

हे ईश्वर  भरो दुलार -भाव,
सबके दिल में  ,सबके  ही लिये !
हम प्यार बिना जीवन ये जीये 
ऐसी भी ना मजबूरी हो !!
---------  तनु थदानी

हे ईश्वर मत कर प्यार हमे



हे ईश्वर मत कर प्यार हमे,
किस मकसद से भेजा हमको
हमने ये क्या-क्या कर डाला ,
दिमाग बेच  कपड़े   पहने ,
फिर शर्म बेच खाना खाया !
शरीर को बिक्री कर-कर के
जमीर भी बिक्री कर डाला !!


हे ईश्वर  हम इंसानों ने ,
नफरत बोई ,नफरत काटी !
ले ले तेरा नाम सभी ने ,
आपस मे धरती बांटी !!

कुछ  मंदिर वालो ने हड़पा ,
कुछ  मस्जिद  वाले हड़प गये !
गिरजा ने झपटी कुछ माटी
हम आपस मे ही झड़प गए !!


हे ईश्वर तेरी बगिया मे ,
हम किस्म-किस्म के कांटे हैं !
हमने तुमको भी बाँट  दिया,
ज्यो इस धरती को बांटे हैं !


तुम बुत मे  भी  अच्छे  लगते
कुछ नाम से अच्छा पाते हैं !
हम हिन्दू हो या हो मुस्लिम
हम बेच आस्था खाते हैं  !!


कागज के टुकड़े  छाप लिये
उसको  ही  ईश्वर  है  माना!
हे ईश्वर ! अपनी धरती पर,
तुम मत आना , तुम मत आना !!
-------------  तनु थदानी